बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ममता को झटका देकर JDU ने कहा- 'NDA के साथ हैं और आगे भी रहेंगे'

बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने सीएम नीतीश कुमार को तीसरे मोर्चे में आने का ऑफर दिया है. इस पर जदयू ने साफ करते हुए कहा कि पार्टी एनडीए के साथ है और आगे भी रहेगी.

statement-of-jdu-on-mamta-banrjee-offer-for-making-alliance

By

Published : Jun 10, 2019, 6:23 PM IST

पटना:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुहिम को झटका लगा है. जनता दल यूनाइटेड ने ममता बनर्जी के ऑफर को ठुकरा दिया है. जेडीयू ने साफ किया है कि वो एनडीए के साथ हैं आगे भी एनडीए के साथ ही रहेगी.

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में साफ तौर पर निर्णय हो गया है कि हम केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे. लेकिन 2020 का चुनाव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ लड़ेंगे. ममता बनर्जी के ऑफर में कोई दम नहीं है. एनडीए के साथ हमारा अटूट रिश्ता है.

जदयू प्रवक्ता

बीजेपी का बयान
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तीसरे मोर्चे में आने का ऑफर दिया है. ममता के इस ऑफर पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा है कि ममता बनर्जी अपनी डूबती नैया को बचाने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही हैं. वह दिन में सपने देख रही हैं.

क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता...
बंगाल सीएम ममता बनर्जी के ऑफर पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने तंज कसा है. उन्होंने तल्ख तेवर में कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का पतन तय है. ममता बनर्जी को आने वाले चुनाव में मुंह की खानी पड़ेगी. निखिल आनंद ने यह भी कहा कि ममता बनर्जी को पता है कि वह हारेंगी इसलिए अपनी डूबती हुई नैया को बचाने के लिए जेडीयू और नीतीश कुमार का साथ मांग रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details