पटना: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे इन दिनों एक्टिव हैं. इसके लिए उन्होंने फेसबुक लाइव होकर पुलिसकर्मियों को सख्त से सख्त निर्देश दिए हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि मेरी कार्रवाई से अधिकारियों में बेचैनी बढ़ गई है. कुछ तो मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं. मेरा मनोबल गिराना चाहते हैं.
- डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि कुछ अधिकारियों की नींद खुले इसलिए मैं बिना किसी को बताए बिहार के कोने-कोने में जाता हूं.
- उन्होंने कहा कि मैं रात को अकेले ही जाता हूं. जो भी वहां गड़बड़ी मिलती है, उसके बारे में वहां के एसपी और डीआईजी को बताता हूं. उन पर कार्रवाई होती है.
- गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि अधिकारियों पर जब कार्रवाई होती है, तो वो बेचैन हो जाते हैं.
- डीजीपी ने कहा बिहार पुलिस के 90 प्रतिशत लोग मेरे साथ हैं. जो बिहार को नशा मुक्त और अपराध मुक्त बनाना चाहते हैं.
- गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मेरे विभाग में चंद ऐसे लोग हैं, जो इस कार्रवाई से बुरा मानते हैं. मेरे लिए गलत अफवाह फैलाते हैं. मेरा मनोबल गिराने की कोशिश करते हैं.
- डीजीपी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि मैं बिहार की 12 करोड़ जनता के लिए काम कर रहा हूं. मेरा मनोबल गिरने वाला नहीं है.
- जो लोग गरीब जनता पर शोषण करेंगे, जुर्म करेंगे, अपराधियों के साथ सांठ-गांठ करेंगे, शराब माफिया, भूमि माफिया, बालू माफिया के साथ उनके पाप में शामिल रहेंगे. ऐसे पुलिस वालों को हम छोड़ेंगे नहीं.