बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष- जी जान से संगठन को मजबूत करना मेरा लक्ष्य, बूथों का करूंगा दौरा

डॉ. जायसवाल ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हर बूथ पर 200 सक्रिय कार्यकर्ता हों. मैं बहुत जल्द सभी बूथों का दौरा करने वाला हूं.

statement-of-bjp-state-president-sanjay-jaisawal

By

Published : Sep 17, 2019, 6:56 PM IST

नई दिल्ली:बिहार के बेतिया से बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायवाल को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इस पद की जिम्मेदारी मिलने के पर उन्होंने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी के संगठन को और मजबूत और ज्यादा धारदार बनाना ही मेरा लक्ष्य है. अभी इस दिशा में मैं मजबूती से काम करूंगा.

डॉ. जायसवाल ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हर बूथ पर 200 सक्रिय कार्यकर्ता हों. मैं बहुत जल्द सभी बूथों का दौरा करने वाला हूं. उन्होंने कहा कि पार्टी जिस व्यक्ति को जिस दायित्व के लायक समझती है, उसको वो दायित्व देती है. किसी को कोई पद मिलता भी है तो उस व्यक्ति को मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं अपनी तरफ से पार्टी में जो भी योगदान दे सकता हूं. देने की पूरी कोशिश करूंगा.

डॉ. संजय जायसवाल से खास बातचीत

महागठबंधन का अंदरूनी मामला...
बिहार में एनडीए में सीएम पद को लेकर बीजेपी और जदयू के बीच जारी खिंचतान पर उन्होंने ने कहा कि इस पर निर्णय मुझे नहीं लेना है. मैं, मेरा काम है बिहार में बीजेपी को और ज्यादा ताकतवर बनाना. वहीं बिहार महागठबंधन में भी सीएम कैंडिडेट को लेकर सियासी संग्राम चल रहा है. आरजेडी ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट घोषित कर दिया है. लेकिन अन्य घटक दल इसपर एतराज जता रहे हैं. इसपर डॉ. जायसवाल ने कहा कि यह महागठबंधन का अंदरूनी मामला है. महागठबंधन के लोग खुद जाने कि उनको कैसे इस समस्या से निपटना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details