बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक दिन का राज्य निःशक्तता आयुक्त बना मुजफ्फरपुर का दिव्यांग अनुभव, कई आदेश किए पारित

राज्य निःशक्तता आयुक्त डॉ. शिवाजी कुमार ने मुजफ्फरपुर के दिव्यांग अनुभव राज को एक दिन का राज्य निःशक्तता आयुक्त बनाकर उसकी इच्छा पूरी की. राज्य निःशक्तता आयुक्त ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में दिव्यांगजनों के लिए बहुत कार्यक्रमों का सफल कार्यान्वयन किया गया है. राज्य सरकार दिव्यांगों को उनके घर पर ही समस्याओं का निवारण करने को लेकर कृत संकल्प है.

patna
दिव्यांग अनुभव बना एक दिन का कमिश्नर

By

Published : Feb 13, 2021, 8:25 AM IST

Updated : Feb 13, 2021, 10:22 AM IST

पटना:राज्य निःशक्तता आयुक्त डॉ. शिवाजी कुमार ने मुजफ्फरपुर के दिव्यांग अनुभव राज को एक दिन का राज्य निःशक्तता आयुक्त बनाकर उसकी इच्छा पूरी की. कुर्सी पर बैठे अनुभव राज को बुके देकर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें..दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.2

बसों में दिव्यांग के लिए स्थान आरक्षित करने का निर्देश
इस अवसर पर अनुभव ने अपनी कविता 'सपने' भी सुनाई. एक दिन के निःशक्तता आयुक्त के रूप में अनुभव ने राज्य की बसों में निःशक्तजनों को सुविधा उपलब्ध कराने और स्कूलों एवं बस अड्डों पर रैंप लगाने का आदेश पारित किया. बसों में दिव्यांग के लिए स्थान आरक्षित करने का भी निर्देश दिया गया.

मुजफ्फरपुर का दिव्यांग अनुभव

ये भी पढ़ें..बिहार में अब कोरोना जांच घोटाला!, CM ने दिए जांच के आदेश, जमुई CS समेत 5 सस्पेंड

आदेशों का एक महीने के अंदर होगा अनुपालन
राज्य निःशक्तता आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार ने कहा कि आज कार्यालय गौरवान्वित महसूस कर रहा है. उन्होंने आश्वाशन दिया कि आज के सभी आदेशों का एक महीने के अंदर अनुपालन किया जाएगा. डॉ. शिवाजी कुमार ने कहा कि आज कार्यालय गौरवान्वित महसूस कर रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आज के सभी आदेशों का एक महीने के अंदर अनुपालन किया जाएगा.

मुजफ्फरपुर का दिव्यांग अनुभव

मौके पर कई लोग उपस्थित
इस अवसर पर सिविल सोसाइटी फोरम की सचिव मधु श्रीवास्तव, अधिवक्ता, अनुभव के माता पिता डॉ आरती कुमारी एवं माधवेन्द्र प्रसाद, नई दिशा परिवार के सचिव राजेश राज, नवशक्ति निकेतन के सचिव कमलनयन श्रीवास्तव भी उपस्थित थे.

Last Updated : Feb 13, 2021, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details