बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सैनिटाइजेशन पर दिया जा रहा है विशेष ध्यान

कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए पटना नगर निगम की टीम लगातार गली-मोहल्ले को सैनिटाइज कर रही है. प्रतिदिन इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी हो रहा है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 1, 2020, 9:26 AM IST

Updated : Apr 2, 2020, 12:05 PM IST

पटना: बिहार के साथ-साथ पूरे देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में सरकार साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देती हुई नजर आ रही है. राजधानी में पटना नगर निगम की टीम लगातार गली मोहल्लों में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान दे रही है.

वार्ड नंबर 22 के राजापुल इलाके में बुधवार सुबह नगर निगम की टीम ब्लीचिंग और क्लोरीन मोहल्ले में छिड़काव करते हुए नजर आई. सेफ्टी इंस्पेक्टर अमित कुमार की निगरानी में वार्ड नंबर 22 के घरों के दरवाजों और खिड़कियों को नगर निगम की टीम ने सैनिटाइज किया. अमित कुमार ने बताया कि वह रोजाना सुबह 6 से दोपहर के 2 बजे तक घरों के दरवाजे और खिड़कियों का सैनिटाइजेशन करा रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

'हर दिन हो रहा काम'
मोहल्लावासी राहुल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन नगर निगम की टीम आकर घरों के दरवाजे और खिड़कियों को सैनिटाइज कर रही है. बता दें कि कोरोना वायरस का प्रकोप जैसे राज्य में बढ़ रहा है. उसको देखते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. नगर निगम की टीम सुबह-सुबह साफ-सफाई करने के बाद गली मोहल्लों को सैनिटाइज कर रही है.मालूम हो कि बिहार में कोरोना के कुल 22 मामले सामने आए हैं. जिसमें एक की मौत हो गई है.

साफ-सफाई पर दिया जा रहा धअयान
Last Updated : Apr 2, 2020, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details