पटना:बिहार पुलिस शराबबंदी को सख्ती से लागू करवाने को लेकर लगातार शराब सेवन करने वालों और कारोबारियों पर कार्रवाई (Action On Liquor Smugglers In Bihar) कर रही है. इसी कड़ी में पटना पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के एसपी वर्मा रोड स्थित सरस्वती अपार्टमेंट से शराब पीते एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार (Software Engineer Arrested With Alcohol) किया है.
यह भी पढ़ें -हकीकत-ए-शराबबंदीः हरियाणा से हाजीपुर जा रही 40 लाख की शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार युवक उसी अपार्टमेंट का रहने वाला है और बेंगलुरू में एक प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर पदस्थापित है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को अपार्टमेंट में शराब पार्टी करने की सूचना मिली थी, जिसमें कई वीआईपी के संबंधी मौजूद थे. पुलिस ने मौके पर पहुंच चार लोगों को पकड़कर थाने ले आयी, लेकिन चार में से तीन लोगों में शराब की पुष्टि नहीं हुई. जबकि निखिल दीप नाम के युवक को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.