पटना: राज्य सरकार ने राजधानी में शुक्रवार से हफ्ते में तीन दिन इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल और हार्डवेयर की दुकान खोलने की इजाजत दी है. लेकिन पटना के कंटेनमेंट क्षेत्र में कोई दुकान नहीं खुलेगी. जिला प्रशासन लगातार ऐसे क्षेत्र में आवश्यक सामान पहुंचा रही है. पटना में 14 कंटेनमेंट जोन है. सिर्फ बेली रोड में 7 एरिया है, जिसे पूरी तरह घेर दिया गया है.
पटना: कंटेनमेंट जोन में नहीं खुलेंगी दुकानें, जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
पटना के कंटेनमेंट जोन में कोई भी दुकानें नहीं खुलेंगी. जिला प्रशासन इसको लेकर लगातार लोगों को सूचना दे रही है.
किराना दुकान खोलने की अनुमति
खाजपुरा क्षेत्र में मौके पर ड्यूटी कर रहे मैजिस्ट्रेट धनंजय कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में समय से किराना दुकान खोलने की अनुमति दी गयी है. जिसमें सभी गली में दो दुकान है. जो सुबह 9 से 11 बजे तक खुलती है.
सब्जी के लिए की गई व्यवस्था
सब्जी के लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्था कर रखी है. जो गाड़ी कंटेनमेंट एरिया में आकर समय से लोगों के बीच सब्जी बेचती है. कंटेनमेंट क्षेत्र में सब्जी लेने आये अविनाश कुमार ने बताया कि हमलोगों को किसी भी तरह के आवश्यक सामान की दिक्कत नहीं होती है. बता दें इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही ना हो इसको लेकर प्रशासन काफी सख्त है.