पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर(Education Minister of Professor Chandrashekhar) सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. ट्विटर पर यूजर्स शनिवार से ही उनके इस्तीफे की मांग करते हुए हैशटैग चला रहे हैं. लोगों के द्वारा चलाया जा रहा हैशटैग #शिक्षा_मंत्री_इस्तीफा_दो कल भारत के ट्रेंडिग हैशटैग में नजर आने लगा. इसे ट्रेंडिंग में लाने के पीछे की वजह है शिक्षक अभ्यर्थियों की बढ़ती नाराजगी. लगातार प्रोफेसर चंद्रशेखर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं. पहले रामचरितमानस पर उनके बयान पर लोगों का गुस्सा और अब शिक्षक अभ्यर्थियों की बहाली को लेकर नाराजगी सामने आ रही है.
पढ़ें-Bihar Politics: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के ट्वीट पर मचा बवाल, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर उठाए सवाल?
शिक्षक की बहाली पर चंद्रशेखर का ट्वीट:बिहार में 3 लाख शिक्षकों की बहाली को लेकर गुरुवार को शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने एक ट्वीट जारी किया था जिसमें कहा गया था कि बिहार में 3 लाख शिक्षकों की बहाली जल्द होगी. उन्होंने लिखा था ‘ #7th_phase शिक्षक नियोजन नियमावली पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया है, अब ये कैबिनेट में जाएगा. 2023 में शिक्षा विभाग में 3 लाख से अधिक नौकरी मिलेगा. महागठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी का जो वादा किया है, हम उसपर क़ायम हैं और उसे पूरा करके दिखाएंगे.'
अभ्यर्थियों का शिक्षा मंत्री पर फूटा गुस्सा:बता दें, शिक्षा मंत्री के ट्वीट के बाद से शिक्षक अभ्यर्थियों को काफी उम्मीद थी कि 7वें फेज के शिक्षक बहाली नियमावली को कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिल जाएगी. हालांकि जब कैबिनेट का फैसला आया तो वो इसके बिल्कुल उलट था. उस फैसले में शिक्षक बहाली नियमावाली को मंजूरी नहीं दी गई. जिससे बिहार में 3 लाख शिक्षक जो अपनी बहाली उम्मीद में थे उनके उम्मीदों पर पानी फिर गया. शिक्षक बहाली नियमावली को मंजूरी नहीं मिलने की वजह से फिलहाल शिक्षकों की बहाली पर रोक लग गया गया है. वहीं इसे देखते हुए अभ्यर्थियों की नाराजगी सामने आई है.
शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग: सोशल माडिया पर लगातार शिक्षा मंत्री इस्तीफा दो के समर्थन में अब तक 51 हजार से भी ज्यादा ट्वीट्स किए गए हैं. राज्य के हर एक कोणे से अभ्यर्थी सोशल मीडिया का सहारा लेकर #शिक्षा_मंत्री_इस्तीफा_दो हैशटैग का आगे बढ़ा रहे हैं. सभी ट्वीटर यूजर अपने तरीके से हैशटैग को रख रहे हैं. कुछ मीमस शेयर कर रहे हैं तो कुछ महागठबंधन की रैली पर निशाना साध रहे हैं.