नयी दिल्ली/पटना : पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अब 6 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे. आज उन्होंने राहुल गांधी से उनके आवास पर मिला.
राहुल गांधी से मिले शत्रुघ्न, 6 अप्रैल को कांग्रेस में होंगे शामिल
शत्रुघ्न सिन्हा राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पर गए. उन्होंने कहा कि अभी मिलने आया हूं, जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल को शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल होंगे.
दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा को आज 11:30 बजे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर जाकर उनसे मुलाकात करनी थी. वहीं वह कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते,12:30 बजे बिहार कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के साथ कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता भी करते. लेकिन उनकी ज्वाइनिंग आज नहीं हो पाई.
कांग्रेस की हुईबैठक
शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर दोहराया कि सिचुएशन कुछ भी हो लोकेशन वही होगा. उनके कहने का मतलब था कि पटना साहिब से ही वह चुनाव लड़ेंगे. बता दें बिहार कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी के घर पर ही मौजूद थे. बिहार महागठबंधन में मनपसंद सीट पर जारी घमासान पर मीटिंग किए.