पटना: अपने बागी तेवरों के लिए जाने जाने वाले कांग्रेस नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने के पीएम मोदी के फैसले की तारीफ करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया है.
शत्रुघ्न ने PM मोदी के इस फैसले को बताया शानदार, कहा- बधाई हो
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की. सिन्हा ने पीएम मोदी को बधाई दी है और कहा है कि यह वास्तव में एक अच्छी शुरुआत है.
उन्होंने ट्वीट में लिखा-'बधाई हो! माननीय प्रधानमंत्री, मोदीजी, 5 करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति अगले 5 वर्षों के लिए एक शानदार और असाधारण कदम है. आप और आपकी टीम प्रशंसा और यश की पात्र है. वास्तव में यह सकारात्मक दिशा में एक शुरुआत है.'
बता दें कि बीजेपी में रहते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी और उनकी नीतियों की आलोचना करने में कोर-कसर नहीं छोड़ी थी. बीजेपी छोड़ने के बाद कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट पर समाजवादी पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार और शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को भी हार का सामना करना पड़ा.