बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू से मुलाकात के बाद सीट बंटवारे पर खामोश हुए शरद, केंद्र सरकार पर जमकर भड़के

शरद यादव ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी से देश काफी पीछे हुआ है. आतंरिक सुरक्षा की वजह से पुलवामा हमला हुआ. उन्होंने आतंरिक सुरक्षा मजबूत किए जाने की बात कही. साथ ही कहा कि देश सालों से आतंकवाद से लड़ रहा है.

शरद यादव

By

Published : Mar 9, 2019, 6:19 PM IST

पटना/रांची: लोकतांत्रिक जनता दल अध्यक्ष शरद यादव शनिवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से रांची पहुंचकर मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना. मुलाकात के बाद शरद यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश अभी तबाही के दौर से गुजर रहा है. हालांकि, वे सीट शेयरिंग मामले पर खामोश रहे.

शरद यादव ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी से देश काफी पीछे हुआ है. आतंरिक सुरक्षा की वजह से पुलवामा हमला हुआ. उन्होंने आतंरिक सुरक्षा मजबूत किए जाने की बात कही. साथ ही कहा कि देश सालों से आतंकवाद से लड़ रहा है.

शरद यादव का बयान

'देश तबाही के दौर में है'
शरद यादव ने कहा कि केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग कभी फौज के पीछे छिप जाते हैं, तो कभी मंदिर के पीछे छिप जाते हैं, यह नहीं होना चाहिए. इस सरकार में बेरोजगारी, किसानों की समस्या काफी बढ़ गई है. देश तबाही के दौर में है.

सीट बंटवारे को लेकर लगातार लालू से मिल रहे नेता
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तमाम नेता लालू प्रसाद यादव से मिल रहे हैं. इसी कड़ी में शरद यादव भी शनिवार को उनसे मिलने रांची पहुंचे थे. लालू से मिलने के बाद शरद यादव ने सीटों को लेकर कुछ नहीं बोला. हालांकि, बताया जा रहा है कि महागठबंधन में उन्हें एक सीट दिया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details