पटना:बिहार कांग्रेस के विधायक दल का नया नेता शकील अहमद खान को बनाया गया है. उन्हें अजीत शर्मा की जगह नया नेता चुना गया है. सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में औपचारिक घोषणा कर दी गई है. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावा प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास भी मौजूद रहे. बैठक में विशेष तौर पर शक्ति सिंह गोहिल और तारिक अनवर भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:Bihar Congress : बिहार कांग्रेस में खींचतान, नहीं बन पा रही प्रदेश समिति!
कौन हैं शकील अहमद खान:कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद कटिहार के कदवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वह पार्टी के पुराने और समर्पित नेता माने जाते हैं. अभी वह ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी में राष्ट्रीय सचिव हैं. जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 55 साल के शकील अहमद राजनीति के साथ-साथ कृषि और अन्य कार्यों में भी रुचि रखते हैं. वह 2015 में भी कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने थे.
कई नेताओं ने बैठक से बनाई दूरीः आपको बता दें कि आज शनिवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस विधायक दल की बैठक थी. जानाकारी के मुताबिक अजीत शर्मा समेत पार्टी के 11 विधायक इस बैठक में गैरमौजूद रहे. सिर्फ 8 विधायक ही मीटिंग में शामिल हुए. बताया जा रहा है कि पार्टी के इस फैसले से अजीत शर्मा कुछ नाराज चल रहे हैं. यही वजह कि अजीत शर्मा गुट के कई विधायकों ने बैठक से दूरी बनाई है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि आलाकमान के आदेश पर सर्वसम्मति से ही डॉ शकील अहमद खान को विधायक दल का नया नेता बनाया गया है.
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर नई रणनीतिः आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ शकील अहमद का नाम मंत्रिमंडल की सूची में शामिल था. लेकिन किसी कारण से वह मंत्री नहीं बन पाए, इसलिए मुस्लिम समुदाय की अनदेखी ना हो इस कारण शकील अहमद को विधायक दल का नेता बनाया गया. कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेस को ये अहसास होने लगा है कि मुस्लिम समाज एक बार फिर पार्टी की ओर झुक रहा है. जिसकी अंगेखी बिहार में भी नहीं की जा सकती. माना जा रहे है कि कांग्रेस की ये रणनीति 2024 के लोकसभा 2025 के विधानसभा चुनाव को देखते तय की गई है.