बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ घाट निर्माण के दौरान मिला 7 फीट का अजगर, वन विभाग के अधिकारियों ने किया रेस्क्यू

वन विभाग के अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद बोरे में छिपे अजगर को बाहार निकाला. वहां से निकाल कर कृष्णा घाट पर रखे नगर निगम के कचरे के डब्बे में डाल दिया. जिसके बाद सांप को लेकर अधिकारी अपने साथ वन विभाग कार्यालय पहुंचे.

गंगा घाट पर अजगर

By

Published : Oct 25, 2019, 4:37 PM IST

पटनाःराजधानी के कृष्णा घाट पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक अजगर बालू की बोरी में पाया गया. छठ पर्व को लेकर विभिन्न गंगा घाटों पर सफाई और निर्माण कार्य जोरों पर है. इस क्रम में कृष्णा घाट निर्माण करने पहुंचे मजदूरों की नजर अजगर पर गई. 7 फीट के लम्बे सांप को देख सब सहम गए.

दरअसल छठ घाट निर्माण को लेकर अहले सुबह कृष्णा घाट पर मजदूर घाट निर्माण कार्य कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर बालू की बोरे में कुंडली मार कर बैठे अजगर पर नजर पड़ी. अजगर को देख मजदूरों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घाट पर काम कर रहे मजदूर काम छोड़ वहां से हट गए. इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. इस घटना की जानकारी पाते ही वन विभाग की टीम ने कृष्णा घाट पहुंची.

देखिए 7 फुट लम्बे अजगर को

वन विभाग के अधिकारी साथ ले गए अजगर
मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद बोरे में छिपे अजगर को बाहर निकाला. वहां से निकाल कर कृष्णा घाट पर रखे नगर निगम के कचरे के डब्बे में डाल दिया. जिसके बाद सांप को अधिकारी अपने साथ वन विभाग कार्यालय पहुंचे. जिसके बाद कृष्णा घाट पर मौजूद मजदूरों ने घाट पर निर्माण कार्य शुरू किया.

रेस्क्यू करते वन विभाग के कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details