पटना(बाढ़):आगामी 28 अक्टूबर पहले चरण में बाढ़ विधानसभा में होने वाले चुनाव को लेकर बाढ़ में भुनेश्वरी चौक के पास एनएच-31 सड़क पर विशेष सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने देर शाम बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव के मद्देनजर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बाढ़ के सड़कों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
वाहन चेकिंग अभियान
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने सड़कों पर आ जा रहे सभी प्रकार के दो पहिया और चार पहिया वाहन को रोककर वाहनों के कागजातों को चेक किया. इसके साथ ही जिनके कागजातों में कमी या गड़बड़ी पायी गयी उनसे जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही बिना मास्क पहने लोगों को कड़ी हिदायत दी गई.
चुनाव की तैयारी तेज
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. निर्वाचन आयोग ने तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है. पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे चरण में 3 नवंबर, तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है. चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से लेकर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाए.