बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: HC के आदेश के बाद DM ने कारगिल चौक पर लगाया धारा 144, धरना-प्रदर्शन पर रोक

राजधानी पटना के कारगिल चौक पर नागरिकता कानून को लेकर रविवार को उग्र प्रदर्शन हुआ. जिसमें आंदोलनकारियों ने पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया था. ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए डीएम कुमार रवि ने कारगिल चौक पर निषेधाज्ञा लागू कर दिया.

कारगिल चौक
कारगिल चौक

By

Published : Dec 17, 2019, 7:44 PM IST

पटना: राजधानी सहित कई जिलों में नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं राजधानी में प्रदर्शनकारियों ने रविवार को उग्र रूप ले लिया और कारगिल चौक के पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने कारगिल चौराहे पर धारा 144 लागू कर दिया.

जली हुई पुलिस चौकी की तस्वीर

नागरिकता कानूनको लेकर प्रदर्शन
बिहार के राजनीतिक दल नागरिकता कानून का जमकर विरोध कर रहे हैं. महागठबंधन के घटक दल भी इसको लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. जिसको लेकर बिहार बंद का आह्वान भी किया गया है. वहीं राजधानी पटना के कारगिल चौक पर नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर रविवार को उग्र प्रदर्शन हुआ. जिसमें आंदोलनकारियों ने पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया था. इसमें पुलिस की ओर से भी हवाई फायरिंग की गई थी.

देखें पूरी रिपोर्ट

कारगिल चौक पर हुआ था हिंसक प्रदर्शन
प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि प्रदर्शनकारियों को रोकना बहुत मुश्किल हो गया. ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए राजधानी के डीएम कुमार रवि ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कारगिल चौक पर निषेधाज्ञा लागू कर दिया. इसके बाद से अब कारगिल चौक पर किसी भी तरह का राजनीतिक प्रदर्शन, जुलूस, आंदोलन करने पर रोक है. इसके बाद से कारगिल चौक के चारों तरफ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है.

कारगिल चौक पर बढ़ी सुरक्षा

कारगिल चौक पर धारा 144 लागू
जिला दंडाधिकारी ने बताया कि गांधी मैदान पटना के कारगिल चौक से पटना सिटी जाने वाले रास्ते अशोक राजपथ महत्वपूर्ण सड़क है. जहां रास्ते में व्यवहार न्यायालय के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य क्षणिक संस्थान और विद्यालय हैं. उन्होंने कहा कि यातायात की समस्या ना हो, इसको लेकर किसी भी तरह के आंदोलन पर प्रतिबंध लगाया गया है. पटना हाईकोर्ट के आदेशानुसार किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन और जुलूस गर्दनीबाग में निकाला नहीं जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details