पटना:बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. हंगामे के साथ शुरू हुए विधानसभा की कार्यवाही को मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. सदन में विपक्ष के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया.
विपक्ष ने किया हंगामा
कांग्रेस के जनवेदना मार्च पर हुए लाठीचार्ज के मुद्दे को लेकर सदन में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष का काम जनता के मुद्दे पर आवाज उठाने का है. जब सड़क पर विपक्ष जनता के मुद्दे उठता है तो सरकार लाठी डंडे से उसे दबाने का काम करती है. कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विपक्ष के नेताओं ने सदन के वेल में पहुंचकर लाठी गोली की सरकार नहीं चलेगी के नारे लगाए.
ईटीवी संवाददाता की रिपोर्ट दो बजे तक स्थगित
विपक्ष के सवाल पर विधानसभा ने कहा कि अगर नियम से सवाल उठाएंगे तो सरकार को हम जवाब देने जे लिए कहेंगे. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी के समझाने पर भी विपक्ष नहीं माना. जिसके बाद गर्म महौल को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही को दो बजे तक स्थगित कर दिया गया. 2 बजे के बाज कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई, लेकिन विपक्ष के हंगामे को देखते हुए इसे कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.