पटना:मोहर्रम में एहतियात बरतने के लिए विधि व्यवस्था को लेकर पटना के मसौढ़ी एसडीएम कार्यालय में बैठक हुई. जिसमें अखाड़ा अध्यक्ष, खलीफाओं के साथ एसडीएम कार्यालय में एसपी-डीसीएलआर शामिल हुए. जिसमें शहर के सभी खलीफा मोहल्ले से निकलने वाले ताजिया जुलूस के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई है. बैठक में निर्णय लिया गया कि बगैर लाइसेंस के जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी. विधि व्यवस्था का संधारण करने के लिए एसपी शुभम आर्य ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: मोहर्रम को लेकर मसौढ़ी प्रशासन चौकस, सोशल मीडिया पर होगी पैनी नजर
9 जगहों पर पुलिस के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति:मसौढ़ी शहर के 9 जगहों के कर्बला पर विधि व्यवस्था जुलूस के लिए विशेष रूप से पुलिस के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 46 जगहों पर निकलने वाली ताजिया जुलूस पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. सुबह 11 से शाम 8 बजे तक जुलूस का कार्यक्रम और देर रात तक पहलाम पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. बैठक में एसपी शुभम आर्य भूमि उप समाहर्ता अमित पटेल दंडाधिकारी शामिल हुए.
"मसौढ़ी शहर के सभी अखाड़ा अध्यक्ष, खलीफाओं के साथ बैठक की गई है. उन्हें सबसे पहले लाइसेंस लेने पर जोर दिया गया है. अखाड़ा जुलूस में क्या-क्या लाना है. क्या-क्या प्रतिबंध है. इसपर चर्चा की गई है. ताजियां के रूटों पर और विधि व्यवस्था पर चर्चा हुई है. आगामी 25 तारीख को एक बार फिर से पूरे अनुमंडल स्तर पर ब्रीफिंग की जाएगी."-प्रीति कुमारी, एसडीएम मसौढ़ी
असामाजिक तत्वों पर पुलिस का पैनी नजर: मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड में निकलने वाले ताजिया जुलूस को लेकर विभिन्न थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर विभिन्न थानेदारों को तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही असामाजिक तत्वों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई के लिए चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि मसौढ़ी में रहमत गंज मोहल्ला, मलिकाना, हुसैनाबाद, पुरानी बाजार, दाउदपुर, कश्मीरगंज से ताजिया जुलूस निकाला जाता है.