पटनाः बिहार विधानसभा बजट सत्र 2022 (Bihar Budget Session 2022) का आज चौथा दिन है. सदन में आज बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने पशु एवं मत्स्य संसाधन (Animal And Fisheries Resources Department) मंत्री मुकेश साहनी के विभाग से संबंधित कॉम्फेड में 142 पदों की नियुक्ति का मामला उठाया. सदन में मंत्री मुकेश सहनी मौजूद नहीं थे, उनके स्थान पर प्रभारी मंत्री संतोष सुमन ने जवाब दिया और कहा कि जल्द ही समीक्षा कर बहाली करा दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंःUP के बाद बिहार में 'बुलडोजर' की इंट्री, बोले मंत्री- अवैध कब्जा को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर देंगे
बीजेपी विधायक का कहना था कि मंत्री और सचिव के बीच कॉम्फेड में बहाली का मामला फंसा हुआ है. उन्होंने बताया कि पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी के आदेश से पिछले साल जून में भारी अनियमितता बताकर नियुक्ति पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन जनवरी में इस साल नियुक्ति पर रोक हटा ली गई. हमने पूछा कि बहाली पर रोक जब हटा ली गया तो किस तरह की अनियमितता मिली है उसे बताया जाए, इस पर प्रभारी मंत्री जवाब नहीं दे पाये.
ये भी पढ़ेंःरोजगार के मुद्दे पर RJD का विरोध प्रदर्शन, माले ने की महिला आयोग के गठन की मांग