बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सदन में उठा कॉम्फेड में 142 पदों पर नियुक्ति का मामला, BJP विधायक ने मंत्री मुकेश सहनी को घेरा

बिहार विधानसभा में बीजेपी नेता संजय सरावगी ने (Sanjay Saraogi Raised question on COMFED Recruitment) पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग से संबंधित एक मामले पर सवाल उठाया. जिस पर प्रभारी मंत्री संतोष सुमन ने जवाब दिया.

बीजेपी विधायक संजय सरावगी
बीजेपी विधायक संजय सरावगी

By

Published : Mar 3, 2022, 5:07 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा बजट सत्र 2022 (Bihar Budget Session 2022) का आज चौथा दिन है. सदन में आज बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने पशु एवं मत्स्य संसाधन (Animal And Fisheries Resources Department) मंत्री मुकेश साहनी के विभाग से संबंधित कॉम्फेड में 142 पदों की नियुक्ति का मामला उठाया. सदन में मंत्री मुकेश सहनी मौजूद नहीं थे, उनके स्थान पर प्रभारी मंत्री संतोष सुमन ने जवाब दिया और कहा कि जल्द ही समीक्षा कर बहाली करा दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंःUP के बाद बिहार में 'बुलडोजर' की इंट्री, बोले मंत्री- अवैध कब्जा को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर देंगे

बीजेपी विधायक का कहना था कि मंत्री और सचिव के बीच कॉम्फेड में बहाली का मामला फंसा हुआ है. उन्होंने बताया कि पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी के आदेश से पिछले साल जून में भारी अनियमितता बताकर नियुक्ति पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन जनवरी में इस साल नियुक्ति पर रोक हटा ली गई. हमने पूछा कि बहाली पर रोक जब हटा ली गया तो किस तरह की अनियमितता मिली है उसे बताया जाए, इस पर प्रभारी मंत्री जवाब नहीं दे पाये.

ये भी पढ़ेंःरोजगार के मुद्दे पर RJD का विरोध प्रदर्शन, माले ने की महिला आयोग के गठन की मांग

बीजेपी विधायक ने कहा कि ये गंभीर मामला है और इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने भी सकारात्मक रुख दिखाया है और चलते सत्र में मंत्री को जवाब देने का निर्देश दिया है. मुकेश सहनी की जगह पर प्रभारी मंत्री के जवाब देने को लेकर बीजेपी विधायक ने कहा कि जवाब सरकार का होता है, कोई भी दे.

बता दें कि मुकेश सहनी इन दिनों उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं. बीजेपी के साथ उनके संबंध भी बेहतर नहीं रहे हैं, ऐसे में बीजेपी विधायक का यह सवाल उसी को जोड़कर देखा जा रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details