पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बाढ़ ग्रस्त इलाकों (Flood Affected Area) का एरियल सर्वे (Aerial Survey) करने के लिए निकल चुके हैं. उनके साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha)भी हैं. बता दें कि उत्तर बिहार के कई जिलों में बाढ़ (Flood in Bihar) ने तांडव मचाया है. उत्तर बिहार की सभी नदियां उफान पर हैं.
यह भी पढ़ें:बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने निकले CM नीतीश कुमार
हवाई सर्वेक्षण पर निकले संजय झा
हवाई सर्वेक्षण पर निकले संजय झा ने कहा कि सबसे पहले बेतिया, मोतिहारी और पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण का हम लोग हवाई सर्वेक्षण करेंगे. उसके बाद आज ही दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर में गंडक और अधवारा नदी के समूहों के तटबंध का भी हवाई सर्वेक्षण किया जाएगा. निश्चित तौर पर क्या हालात है, वह देखने के बाद ही कुछ बता पाएंगे.