पटना :बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वर्चुअल रैली की शुरुआत कर दी है. संजय जायसवाल ने किशनगंज विधानसभा के लिए बीजेपी प्रदेश कार्यालय से वर्चुअल रैली को संबोधित किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2020 में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी.
कोरोना वायरस महामारी के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज होती जा रही है. बीजेपी ने धुआंधार तरीके से वर्चुअल रैली शुरूआत कर दी है. इसके लिए डिजिटल सेटअप भी लगाया गया है. रविवार को किशनगंज की तमाम विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का बखान किया.
पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट 'गरीब कल्याण रोजगार योजना है वरदान'
डॉ. जायसवाल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना को बिहार के लिए वरदान बताया, तो वहीं तीन तलाक, धारा 370, 35ए , अयोध्य्या राम मंदिर के निर्माण के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि किशनगंज में विकास के बहुत काम हुए हैं.
'नीतीश कुमार ने किया विकास'
संजय जायसवाल ने कहा कि किशनगंज में कृषि विश्व विद्यालय, सड़क निर्माण और पुल निर्माण विपरीत परिस्थितियों में नीतीश कुमार ने काम किया. साथ ही कोरोना काल में बिहार सरकार ने बेहतर काम किया है. आने वाले समय मे किशनगंज की सभी समस्याओं का निदान एनडीए सरकार ही करेगी. प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने दावा किया है की 2020 मे होने वाले विधानसभा चुनाव मे एकबार फिर एनडीए की ही सरकार बनेगी.
कार्यकर्ताओं को दिलाई शपथ उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. इन परिस्थितियों में रैली करना बहुत बड़ी चुनौती है. लेकिन हम जिस तरह के कार्यक्रम हम चला रहे हैं, आगे भी चलाते रहेंगे. परिस्थिति अनुकूल रहीं, तो हम बड़ी रैली भी करेंगे.
इन नेताओं ने संबोधित की वर्चुअल रैली
- कुमरार विधानसभा में रविशंकर प्रसाद ने वर्चुअल रैली की.
- कल्याणपुर विधानसभा के लिए सुशील मोदी ने वर्चुअल रैली की.
- कुढ़नी विधानसभा के लिए नंदकिशोर यादव रैली संबोधित की.
- काराकाट विधानसभा के लिए नित्यानंद राय रैली ने रैली को संबोधित किया.
- अमरपुर विधानसभा में राजीव प्रताप रूडी ने वर्चुअल रैली के जरिए लोगों को संबोधित किया.