बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़: कोरोना संक्रमण को लेकर पंचायत स्तर पर शुरू हुआ सेनेटाइजेशन

शुक्रवार को बख्तियारपुर प्रखंड के घोसवारी पंचायत में मशीन से सेनेटाइजर के छिड़काव का काम शुरू किया गया है. मुखिया रविरंजन सिंह ने बताया कि सभी सफाई कर्मचारी पूरी तत्परता से काम कर रहे हैं.

barh
barh

By

Published : Apr 10, 2020, 6:15 PM IST

बाढ़: जैसे-जैसे लॉक डाउन की अवधि बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे लोगों में दहशत के साथ सावधानियां भी बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि अब पंचायत लेवल पर भी सेनेटाइजेशन का काम शुरू हो गया है. इसी क्रम में बख्तियारपुर प्रखंड के घोसवारी पंचायत में आज से पंचायत के मुखिया रविरंजन सिंह के द्वारा मैनुअल मशीन से सेनेटाइजेशन का काम शुरू कराया गया है.

बिहार में कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए सरकार की तरफ से भी पूरी कोशिशें की जा रही है. वहीं जन मानस में भी अब इसको लेकर जागृति बढ़ी है. सभी लगी मोहल्लों में सेनेटाइज किया जा रहा है. शुक्रवार को बख्तियारपुर प्रखंड के घोसवारी पंचायत में मशीन से सेनेटाइजर का छिड़काव का काम शुरु किया गया है. मुखिया रविरंजन सिंह ने बताया कि सभी सफाई कर्मचारी पूरी तत्परता से काम कर रहे हैं. पंचायत में नियमित रुप से सेनेटाइजेशन का काम कराया जा रहा है.

हर गली मोहल्लों को किया जा रहा सेनेटाइज
सफाई कर्मचारियों ने गांव के गली- मोहल्ले से लेकर चप्पे-चप्पे को सैनीटाइज करना शुरू कर दिया है. इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन के प्रति विश्वास भी जगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details