बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पटना:तेजस्वी यादवके बयान पर सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है. तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि एनडीए के अंदर सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. बाहर से आए नेताओं में सीट बंटवारे को लेकर खटपट चल रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी को ऐसा लगना स्वाभाविक है. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन लूट का पर्याय है.
पढ़ें-Tejashwi Yadav: 'वो PM को खुश करने के लिए बयान देते हैं..' बोले तेजस्वी यादव- गिरिराज सिंह तीसरी बार टिकट के फेरा में..
'महागठबंधन एक लूट का तंत्र'- सम्राट चौधरी:सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में किस तरह के गठबंधन का क्या स्वरूप है, यह बिहार की जनता जान रही है. बिहार में पूर्ण रूप से महागठबंधन एक लूट का तंत्र बन गया है. साथ ही सम्राट चौधरी ने टीचर ट्रेनिंग के फैसले को वापस लेने पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार पलटी मारने की आदि हो चुकी है.
"नीतीश कुमार रोज पलटी मारने वाले लोग हो गए हैं. राजद के लोगों को हिम्मत नहीं है कि नीतीश कुमार के सामने कुछ बोल सके. इसीलिए कार्यकर्ताओं के द्वारा पोस्टर लगाकर नीतीश कुमार तक संदेश भेजना चाहते हैं."-सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
तेजस्वी के समर्थन में पोस्टर पर सम्राट चौधरी का जवाब: सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के समर्थन में लगे पोस्टर पर कहा कि यह सब कुछ लालू यादव करवा रहे हैं.पोस्टर के जरिए कभी स्लोगन के जरिए नीतीश को संदेश दिया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री बना दिया जाए. क्योंकि लालू यादव जानते हैं कि अगर नीतीश कुमार पर इसको लेकर ज्यादा प्रेशर दिया जाएगा फिर बात बिगड़ भी सकती है, इसलिए अपने कार्यकर्ताओं को उकसा के इस तरह के पोस्टर लगवाने का काम यह लोग कर रहे हैं.
'तेजस्वी को सीएम बनाने की लालू कर रहे कोशिश': सम्राट चौधरी ने कहा कि जो हालात बिहार के हैं, उससे बिहार की जनता वाकिफ हो गई है. किस तरह से महागठबंधन की सरकार बिहार को बर्बाद करने में लगी है. सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने यह सोच लेकर लालू यादव बिहार में राजनीति कर रहे हैं.
तेजस्वी के लिए तड़पता बिहार:राजद की ओर से पिछले दिनों एक पोस्टर लगाया गया था. पोस्टर में लिखा गया था कि तेजस्वी यादव के लिए बिहार तड़प रहा है. इस पर बीजेपी ने तंज कसा है. सम्राट चौधरी ने इसके पीछे लालू का हाथ होने का दावा किया है.