बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश बाबू चाहें जेट खरीदें या प्लेन' : बोले सम्राट चौधरी- 'हेलीकॉप्टर खरीदने वाला नहीं कर पाता सवारी'

Politics on Helicopter in Bihar बिहार सरकार अगले तीन महीनों में एक विमान और एक हेलीकॉप्टर खरीदेगी. इसको लेकर बीजेपी लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर है. बीजेपी नेता सम्राट चौधरी (BJP Leader Samrat Chodhary) ने इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. विधान परिषद् में नेता विपक्ष ने कहा कि बिहार में हेलीकाप्टर खरीदने वाला कभी उसमें सवारी नहीं कर पाता हैं. पढ़ें पूरी खबर

By

Published : Dec 30, 2022, 3:02 PM IST

बीजेपी नेता सम्राट चौधरी
बीजेपी नेता सम्राट चौधरी

पटना:बिहार सरकार ने वीआईपी नेताओं और अधिकारियों के लिए जेट विमान और हेलिकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी (Bihar Government buy new jet and helicopters) दी है, लेकिन अब इस मुद्दे पर जमकर राजनीति हो रही है. खासकर बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमला (Samrat Chodhary Target Nitish on Helicopter) बोल रही है. विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में जो भी लोग हेलीकॉप्टर खरीदते हैं, वो उसपर सवार नहीं हो पाते हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार सरकार के जेट और हेलीकॉप्टर खरीदने के फैसले से क्यों तिलमिलाई BJP? जानें वजह

'हेलीकॉप्टर खरीदने वाला नहीं कर पाता उसकी सवारी' : बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि, हेलीकॉप्टर खरीदने की बात को लेकर जो बातें सामने आ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को आम जनता के सुख सुविधा से कोई मतलब नहीं है. वह मुख्यमंत्री थे, वैसे भी हेलीकॉप्टर से ही बिहार का दौरा करते रहते थे, अभी क्या जरूरत पड़ गई कि हेलीकॉप्टर खरीदने जा रहे हैं. जनता की गाढ़ी कमाई को कहीं ना कहीं अपनी सुख सुविधा के लिए इस्तेमाल करना कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू चाहे जेट खरीदे या प्लान, वैसे भी बिहार में हेलीकॉप्टर खरीदने का इतिहास अजब रहा है. जो व्यक्ति बिहार में खरीदता है, वह उस हेलीकॉप्टर की सवारी नहीं कर पाता है. हमें लगता है कि नीतीश कुमार के साथ भी ऐसा ही कुछ होने वाला है.

''सतेन्द्र बाबू और जगन्नाथ मिश्रा जी ने जहाज खरीदा था, उस पर लालू यादव ने सवारी की थी. बूटा सिंह ने खरीदा तो नीतीश उस पर चढ़ रहे हैं. अब नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर खरीदने की बात कर रहे हैं तो उस पर को तीसरा ही चढ़ेगा. हालांकि, यह तीसरा कौन होगा इसका निर्णय बिहार की जनता को करना है.''- सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद

'अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी VS RJD' :सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार कहते हैं कि उन्हें कोई काम करने नहीं देता है. सोच लीजिए, बिहार में वह मुख्यमंत्री है और इस तरह का बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने साफ-साफ संदेश दे दिया है. हाल में जो चुनाव हुए, उससे साफ है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के पास एक हजार वोट भी नहीं है. ऐसे में अगला विधानसभा सीधे-सीधे बीजेपी और आरजेडी मुकाबला होना तय है.

''आप कुछ समझ जाइए कि अगला विधानसभा चुनाव में 70 फीसदी और 30 फीसदी वोटर वाले पार्टी के बीच चुनाव होगा और इस बार जीत भारतीय जनता पार्टी की होगी. अगले विधानसभा के चुनाव के बाद बिहार में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार कहीं के नहीं रहेंगे.''- सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद

नया जेट विमान और हेलीकॉप्टर खरीदेगी नीतीश सरकार: बिहार सरकार एक नया विमान और हेलीकॉप्टर खरीदने की तैयारी में है. मंगलवार को नीतीश कुमार की कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर को मंजूरी मिल गई. इस खरीदारी के लिए एक समिति गठित की जा रही है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर सरकार जेट विमान और हेलीकॉप्टर खरीदेगी. फिलहाल, राज्य सरकार के पास अभी 9 सीटों वाला एक विमान है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details