BJP के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी पटनाःनीतीश कुमार की बिहार यात्रा (Nitish Kumar Bihar Yatra) शुरू होने वाली है. जिसको लेकर बिहार में सिसासत भी शुरू हो गई है. BJP के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. स्रमाट ने कहा कि बिहार यात्रा में नीतीश कुमार का स्वागत है लेकिन उन्होंने जो घोषणा की थी उसे पूरा नहीं किया गया. यात्रा शुरू होने से पहले इसे पूरा कर लेना चाहिए था. जनता सब जानती है. एक-एक कर हिसाब मांगेगी.
यह भी पढ़ेंःबिहार के मंत्रियों ने सार्वजनिक की अपनी संपत्ति, CM और डिप्टी CM से ज्यादा दौलतमंद हैं उनके मंत्री
बगहा को नहीं बनाया जिलाःसम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार (Cm Nitish Kumar) बिहार यात्रा शुरू कर रहे हैं, इसके लिए स्वागत है. बेतिया से इसकी शुरुआत हो रही है. 2025 में नीतीश कुमार ने घोषणा की थी बगहा को जिला बनाएंगे लेकिन अब तक नहीं बनाया गया. नीतीश कुमार से मांग है कि अपनी घोषणा को पूरा करें. मोतिहारी के रक्सौल में एयरपोर्ट बनना है, इसके लिए भारत सरकार को जमीन दें. लेकिन इन सब काम पर ध्यान नहीं दिया गया.
नियुक्ति पत्र बांटना एक नाटकः नियुक्ति पत्र बांटने पर सम्राट चोधरी ने कहा कि नीतीश कुमार नाटक बंद करें. बिहार की जनता जानती है कि ये सारी नियुक्तियां हमलोगों ने एनडीए के समय में कर दी थी. सभी को नियुक्ति हो चुकी है और सैलरी भी मिल रही है. लेकिन अब क्यों नाटक किया जा रहा है. नीतीश कुमार यह नौटंकी बंद करें. नीतीश कुमार नए लोगों को नियुक्त करें.
"नीतीश कुमार का बिहार यात्रा में स्वागत है लेकिन उन्होंने बगहा को जिला बनाने की घोषणा की थी जिसे पूरा नहीं किया गया. मोतिहारी के रक्सौल में हवाई अड्डा के लिए जमीन नहीं दी गई. छपरा शराबकांड में पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाए."- सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष
शराबकांड में मिले मुआवजाःसम्राट ने कहा कि छपरा शराबकांड में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. सिर्फ दिल्ली मुम्बई से गिरफ्तारी हो रही है. नीतीश कुमार कार्रवाई के साथ साथ मुआवजे की बात भी करें. शराब कांड से पीड़ित जो गरीब परिवार हैं. जिनके छोटे-छोटे बच्चे हैं. उस पर रहम कीजिए. नीतीश कुमार कार्रवाई करते रहे इसमें पूरा समर्थन है. लेकिन पीड़ित को मुआवजा भी दिया जाए.