बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 23 निबंधन कार्यालयों के रजिस्ट्रार का वेतन रुका, ये है वजह

बिहार में छठ महापर्व के मौके पर मद्य निषेध विभाग ने कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई थी. जिसके बाद राज्य के 23 निबंधन कार्यालयों के रजिस्ट्रार का वेतन भी अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

रजिस्ट्रार का वेतन अगले आदेश तक स्थगित
रजिस्ट्रार का वेतन अगले आदेश तक स्थगित

By

Published : Oct 27, 2022, 12:08 PM IST

पटना: बिहार में मद्य निषेध विभाग और उत्पाद एवं निबंधन विभाग (Prohibition Department and Excise and Registration Department) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सारण, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, ठाकुरगंज समेत राज्य के 23 निबंधन कार्यालयों के रजिस्ट्रार (निबंधक) का वेतन अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है. वेतन के स्थगन से जुड़ा आदेश आने के बाद से ही रजिस्ट्रार इसका विरोध कर रहे है. बताया जा रहा है कि आदेश के खिलाफ बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में कई निबंधक काली पट्टी लगाकर शामिल हुए थे.


ये भी पढ़ें-छठ को लेकर मद्य निषेध विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी रद्द

रद्द कर दी गई है छठ की छुट्टियां:मद्य निषेध और उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सुबह मुख्यालय स्तर से राज्य के सभी निबंधकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की जाती है. दीपावली की छुट्टी के बाद मंगलवार को जब कार्यालय खुला. तब फिर से वीडियो कांफ्रेंसिंग की गई. इसमें 23 जिला एवं अवर निबंधक गायब मिले. पूछने पर पता चला कि यह निबंधक अवकाश पर हैं. जिसके बाद मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने छठ की घोषित छुट्टी भी रद्द कर दी. इसके लिए आदेश भी जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि 'छठ पूजा के लिए घोषित अवकाश अवधियों में सभी निबंधन कार्यालय सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे'.

छुट्टियों में भी किया जाएगा काम :छठ को लेकर रद्द की गई छुट्टियों में अभिलेखों का डिजिटाइजेशन एवं माडल डीड से संबंधित सभी कार्यों को अपडेट किया जाएगा. वहीं छुट्टियों में भी दस्तावेजों के निबंधन का काम सामान्य दिनों की तरह ही किया जाएगा. छठ का घोषित अवकाश रद्द किए जाने को लेकर भी अधिकारियों व कर्मियों के एक वर्ग में आक्रोश है. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा गोवर्धन पूजा और भैया दूज को लेकर जो अवकाश रद्द किया गया था. जिसे बाद में वापस ले लिया गया है.

इनका वेतन किया गया स्थगित :विभागीय सूत्रों के मुताबिक राज्य के पूर्वी चंपारण, जमुई, मधुबनी, सारण, सीतामढ़ी एवं शिवहर के जिला अवर निबंधक तथा दाउदनगर, शेरघाटी, बारसोई, ठाकुरगंज, बेनीपट्टी, ढाका, पकड़ीदयाल, रक्सौल, कटरा, बिक्रमगंज, चकाई, मशरख, पुपरी, दरौली, महाराजगंज, महुआ एवं मनिहारी के अवर निबंधकों का वेतन स्थगित किया गया है.

ये भी पढ़ें-बिहार में पुलिसकर्मियों की छुट्टी 23 मार्च से 2 अप्रैल तक स्थगित, आदेश जारी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details