पटना:अंतर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेला शुरू (Pitri Paksha fair) हो गया है. शुक्रवार को पटना के पुनपुन में भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. हालांकि इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उचित सम्मान नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.पुनपुन प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी (Punpun Block Pramukh Gudiya Devi) ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधियों को मान-सम्मान नहीं दिया गया है. न तो उनको निमंत्रण मिला और न ही मंच पर जगह दी गई है. नाराज होकर उन्होंने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया.
ये भी पढ़ें: राजस्व मंत्री ने पितृपक्ष मेला का किया उद्घाटन, कहा-पुनपुन को पर्यटन क्षेत्र में दिया जाएगा बढ़ावा
पुनपुन में पितृपक्ष मेला के उद्घाटन के दौरान बवाल: पुनपुन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले के उद्घाटन के दौरान पुनपुन की प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी ने जमकर बवाल काटा. हंगामा करते हुए राजस्व मंत्री आलोक मेहता के सामने ही जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि यह पूरा कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जाता है. बावजूद इसके पुनपुन की प्रखंड प्रमुख को सम्मान नहीं मिला. उनके समर्थकों ने इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मामले में कार्रवाई की मांग की.