पटना. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार को पटना पहुंचे. वह संघ के कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होंगे. बैठक का आयोजन 5 और 6 दिसंबर को पटना सिटी के मिर्चा मिर्ची रोड स्थित केशव विद्या मंदिर स्कूल में किया गया है.
बैठक में बिहार और झारखंड के 40 कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसमें आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी भी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि संघ के नियमित चल रहे कार्यों की समीक्षा और आगामी कार्यों की योजना के लिए कार्यकारी मंडल की बैठक दीपावली के समीप होती थी. इस बार कोरोना के संक्रमण के चलते बैठक के आयोजन में देर हुई है.