पटना (मसौढ़ी):बिहार में अपराध (Crime in Bihar) कम करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इस क्रम में पटना के मसौढ़ी थाना पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनपर लूटपाट करने के आरोप हैं. गिरफ्तारी के समय तीनों के पास से हथियार बरामद हुआ है. साथ ही लूट का सामान भी पुलिस को मिला है. बीते 24 फरवरी की देर रात को कुछ हथियारबंद अपराधियों ने मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एक घर में घुसकर लूटपाट की थी. जिसके बाद पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी थी.
यह भी पढ़ें:Bhagalpur Crime News: पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया लूट मामले का खुलासा, 3 गिरफ्तार
सिटी एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार (City SP East Pramod Kumar) ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार लूटी गई मोबाइल को ट्रेस कर रही थी. जिसके बाद मोबाइल का लोकेशन सरवां गांव में मिला. तीनों अपराधी एक घर में छुपे हुए थे. लेकिन पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को पकड़ लिया. इनके पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और लूट गए सामान बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि लूटपाट में पांच लोग शामिल थे. जिनमें से तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि बचे हुए दो आरोपियों की पहचान हो गई है. दोनों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.