पटना:राजधानी पटना में ज्वेलरी लूट और हत्या मामले का खुलासा (Robbery and Murder Case Busted in Patna) पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Police Arrested 3 Criminals in Patna) किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिशाबाद स्थित वैष्णवी ज्वेलर्स लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई लाखों की आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ 2 पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, 3 मैगजीन और लूट के दौरान उपयोग की गई बाइक को जब्त किया है. वहीं, एसएसपी ने पुलिसकर्मी बन ठगी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार किये जाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- Crime In Rohtas: लूट का विरोध करने पर ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, खलासी की हालत गंभीर
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 27 दिसंबर को पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में बाईपास पर ज्वेल कार्ड फैशन ज्वेलरी में घुसे हथियारबंद अपराधियों ने लूट के दौरान एक महिला कर्मचारी के पति की हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू हुई. अनुसंधान कर रही पुलिस टीम को जानकारी मिली कि किन्नर हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधी गिरोह के कुछ सदस्य हाल में ही जेल से छूट कर बाहर आए हैं.
जेल से छूटने के बाद 18 दिसंबर को उन्होंने पहली घटना को अंजाम दिया. 21 दिसंबर को दूसरी घटना और उसके बाद 27 दिसंबर की रात कंकड़बाग थाना क्षेत्र के ज्वेल कार्ट नाम के फैशन ज्वेलरी में सोने के आभूषण लूटने गए. हालांकि इस दौरान दुकान के अंदर मौजूद महिला कर्मचारी के पति मनीष कुमार को इन अपराधियों ने गोली मार दी थी. उसकी घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी थी.
एसएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए थे. पुलिस ने इन्हें पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के नाम शंकर कुमार, कन्हैया कुमार और गणेश कुमार हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के 38,150 रुपये बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास है.