पटनाःबाढ़ थाना क्षेत्र के निकट लुटेरों ने पेट्रोल पंप मालिक से 8 लाख 76 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पटना: 8 लाख 76 हजार रुपये लूट मामले में अपराधियों का अब तक नहीं मिला सुराग
बीती रात नीलम सिनेमा के बीच बेखौफ लुटेरों ने फुलेश्वर पेट्रोल पंप के मालिक की गाड़ी ओवरटेक कर गाड़ी में रखे रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे, जिसमें 8 लाख 76 हजार रुपये होने की बात बताई जा रही है.
पेट्रोल पंप मालिक से लूट
ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा गुरुवार को बाढ़ थाना पहुंचकर पेट्रोल पंप मालिक से हुई लूट के मामले में जांच पड़ताल कर पुलिस को विशेष दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि अभी तक लूट में शामिल लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है. लेकिन लुटेरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है. बाढ़ पुलिस की कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में हो.
जांच में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि बीती रात नीलम सिनेमा के बीच बेखौफ लुटेरों ने फुलेश्वर पेट्रोल पंप के मालिक की गाड़ी ओवरटेक कर गाड़ी में रखे रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे, जिसमें 8 लाख 76 हजार रुपये होने की बात बताई जा रही है.