बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: एक ही परिवार के सभी सदस्यों वाले लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़, 6 सदस्य गिरफ्तार

पटना में इन दिनों लूट की घटनाएं बढ़ गई थी. पुलिस ने छानबीन कर एक ही परिवार के सभी सदस्यों वाला लूट करने वाला एक गिरोह का खुलासा किया है.

गिरफ्तार लुटेरा गिरोह
गिरफ्तार लुटेरा गिरोह

By

Published : Jun 15, 2020, 8:57 AM IST

पटना: राजधानी की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक ही परिवार के सभी सदस्यों वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह में बाप-बेटा मास्टरमाइंड है. ये सभी लुटेरे हाजीपुर के रहना वाले हैं.

सीसीटीवी की मदद से एक ही परिवार के 6 सदस्यों को पुलिस ने लूट मामले में गिरफ्तार किया है. ये गिरोह राजधानी पटना के अलग-अलग जगहों पर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से बाप-बेटा, दामाद, नाती, पोता वाला एक गिरोह का पर्दाफाश किया. इस गिरोह का मास्टरमाइंड बाप-बेटा परिवार के दामाद और नाती-पोता से बैंक में रेकी करवाता था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पेश है रिपोर्ट

'कई लूट की घटनाओं में हैं शामिल'
सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि एक ही परिवार कई लोग राजधानी पटना में लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे. लूट के बाद पैसों का बंटवारा कर सभी सदस्य एक ही बैंक के खाते में पैसा जमा करते थे. 9 और 10 जून को अगमकुआं के कुम्हरार में 2 लाख 85 हजार रुपये की लूट की घटना हुई थी. बाईपास थाना के महारानी कॉलोनी में 60 हजार की लूट हुई थी. पुलिस ने बड़ी सतर्कता के साथ इस लुटेरा परिवार को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details