पटना : एक तरफ पटना जिला प्रशासन, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को लगातार जागरूक करने में लगा है. वहीं दूसरी तरफ राजधानी पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र के शिवाजी नगर के वार्ड संख्या 181 के लोग हाथों में पोस्टर लेकर रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाते नजर आ रहे हैं.
2 साल से इलाके के रोड मरम्मती की लगा रहे गुहार
दरअसल दीघा विधानसभा क्षेत्र के शिवाजी नगर इलाके के रहने वाले लोगों का कहना है कि पिछले 2 साल से इस इलाके में रहने वाले सैकड़ों लोग अपने स्थानीय विधायक वार्ड काउंसलर से अपने इलाके के रोड की मरम्मती करने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई भी यहां रहने वालों की बात नहीं सुनता.
किसी की तबीयत खराब होने पर होती है समस्या
इलाके के रहने वाले लोगों ने बताया कि 2 साल के बाद भी आज अगर रात में इस इलाके के किसी बड़े बुजुर्ग की तबीयत खराब होती है तो लोग उन्हें कंधे पर टांग कर 1 किलोमीटर आगे तक ले जाते हैं तब उन्हें एंबुलेंस पर चढ़ाया जाता है.
इलाके में शादी ब्याह करना भी है मुश्किल
शिवाजी नगर इलाके के रहने वाले लोग कहते हैं इलाके में शादी ब्याह करना भी मुश्किल है बराबर इस इलाके में पानी जमा रहता है और रोड की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. इसी को लेकर स्थानीय लोगों ने मन बनाया है कि इस बार बिहार विधानसभा मतदान के दौरान, इस पूरे इलाके में रहने वाले सैकड़ों लोग बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अपने मत का प्रयोग नहीं करेंगे.