पटना: तेज रफ्तार ने बुधवार को एक बार फिर एक साथ मां और बेटे की जान ले ली. पटना से सटे बिहटा में एनएच 30 पर ये दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ. जब एक दंपत्ति अपने बच्चे के साथ स्कूटी से दीघा जा रहे थे तभी ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जिसमें मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से पूरा बिहटा गमगीन हो गया है.
बिहटा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने मां-बेटे को कुचला, दोनों की मौत
पटना से सटे बिहटा में एनएच 30 पर ये दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब एक दंपत्ति अपने बच्चे के साथ स्कूटी से दीघा जा रहे थे. ट्रक ने उन्हें कुचल दिया.
ट्रक रौंदता हुआ आगे बढ़ गया
बताया जाता है कि आरा निवासी अभिषेक रंजन अपनी पत्नी संध्या उर्फ जूही और 6 वर्षीय बेटे वीर रंजन के साथ स्कूटी पर सवार हो दीघा स्थित अपने ससुराल जा रहे थे. इसी बीच आरा-बिहटा रोड एनएच 30 पर पास लेने के दौरान एक ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही स्कूटी के पीछे बैठी संध्या और उसका बेटा वीर सड़क पर गिर गए और ट्रक उन्हें रौंदता हुआ आगे बढ़ गया. इस हादसे में संध्या की मौके पर मौत हो गई जबकि 6 वर्षीय वीर को उसके पिता ने स्थानीय लोगों की मदद से बिहटा रेफरल अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उस मासूम की भी मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है.
चालक की तलाश में छापेमारी
एक साथ मां और बेटे की मौत ने सबको गमगीन कर दिया है. पिता अभिषेक रंजन जो मामूली रूप से जख्मी है उनका तो रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, संध्या के परिवार वालों के भी आंसू थम नहीं रहे हैं. मासूम वीर की लाश देखकर तो परिवार के साथ-साथ पुलिस और स्थानीय लोगों की आंखें भी नम हो रही थी. तेज रफ्तार ने देखते ही देखते एक हंसते-खेलते परिवार को रोने पर मजबूर कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है.