पटना: दिल्ली के तबलीगी जमात को लेकर लगातार लोग बयान जारी कर रहे हैं. लोग जमात में शामिल हुए लोगों को कोरोना जांच कराने की सलाल हे रहे हैं. इसको लेकर आरएलएसपी प्रवक्ता ने फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया पर है. इसलिए तबलीगी जमात के लोग जो दिल्ली मरकज में शामिल हुए थे. वे खुद आगे आकर प्रशासन की मदद करें.
RLSP प्रवक्ता फजल इमाम ने मरकज में भाग लेने वालों से की अपील, खुद सामने आकर कराएं कोरोना जांच
आरएलएसपी प्रवक्ता फजल इमाम ने कहा कि जो लोग दिल्ली मरकज से होकर आए हैं. वे खुद जाकर जांच करा लें. साथ ही सरकार और प्रशासन की मदद करें.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि तबलीगी जमात को लेकर हालांकि मीडिया का एक बड़ा तबका भ्रामक खबरें फैला रहा है. ऐसे में जरूरी है कि तबलीगी जमात के लोग आगे आएं और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा लें. मल्लिक ने कहा कि भाजपा के झूठे प्रचार के खिलाफ भी उन्हें लड़ाई लड़नी है. इसलिए वे आगे आएं और प्रशासन की मदद करें और अपनी जांच कराएं. उन्होंने कहा कि मजहब ने भी महामारी से बचने की बात कही है. इसलिए उन तमाम लोगों को जो निजामुद्दीन के इज्तेमा में हिस्सा लिए थे वे खुद आगे आएं और अपनी जांच करा कर महामारी से बचाव में योगदान करें.
RLSP प्रवक्ता की लोगों से अपील
रालोसपा प्रवक्ता ने अपील करते हुए लोगों से कहा कि कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए एहतियात जरूरी है. लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाए रखना भी बेहद जरूरी है. लिहाजा डॉक्टरों की तरफ से जो निर्देश दिए जा रहे हैं, उसका पालन करें. मल्लिक ने कहा कि कि सरकार जिस तरह के सुरक्षा के बंदोबस्त कर रही है. उसका साथ देना सबके लिए बेहद जरूरी है. ऐसा कर वे सरकार की नहीं अपनी मदद तो करेंगे ही. अपने घर, परिवार और समाज की मदद भी करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस किसी को भी सूखी खांसी, बुखार, बदन में दर्द हो या जिनके मोहल्ले में कोरोना वायरस पहुंच चुका हो. उन्हें चाहिए कि खुद अपनी जांच कराएं.