बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RLSP ने नीतीश सरकार पर लगाया घोटाले का आरोप, जानें क्या है मामला

रालोसपा प्रमुख ने कहा कि सरकार ने सात हजार का मोबाइल फोन नौ हजार में खरीदा है. इससे यह साफ होता है कि खरीदी में वित्तीय घोटाला हुआ है.

प्रेसवार्ता में बोलते उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Jun 12, 2019, 6:16 PM IST

पटना: रालोसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राज्य के समाज कल्याण विभाग पर घोटाला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विभाग ने 33 हजार मोबाइल खरीदे गए थे. उपेंद्र कुशवाहा ने मोबाइल फोन की प्राइस रेट पर नीतीश सरकार को घेरा है.

रालोसपा प्रमुख ने कहा कि सरकार ने सात हजार का मोबाइल फोन नौ हजार में खरीदा है. इससे यह साफ होता है कि खरीदी में वित्तीय घोटाला हुआ है. विभाग ने कुल 6 करोड़ 78 लाख 28 हजार का फोन खरीदा है. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर जांच करने की मांग भी की है.

प्रेसवार्ता में बोलते उपेंद्र कुशवाहा

जांच नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
उपेंद्र कुशवाहा ने इस मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि,'जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले नीतीश कुमार इस मामले में क्या कार्रवाई करेंगे देखता हूं'. रालोसपा प्रमुख ने इस मामले को लेकर नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details