पटना:जदयू की तरफ से आयोजित वर्चुअल रैली को लेकर आरएलएसपी के प्रवक्ता अभिषेक झा ने निशाना साधा है. अभिषेक झा ने कहा कि इस वर्चुअल रैली को बिहार की जनता ने नकार दिया है. मार्च के महीने में जेडीयू की तरफ से पटना के गांधी मैदान में रैली का आयोजन हुआ था, उस एक्चुअल रैली में मुट्ठी भर लोग ही सीएम नीतीश कुमार को सुन रहे थे.
अभिषेक झा ने कहा कि एक बार फिर सीएम के वर्चुअल रैली को जनता ने नकारा दिया है. जेडीयू और मुख्यमंत्री जी के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, टि्वटर और वेबसाइट सबको जोड़ दिया जाए, तो भी 10 हजार से कम ही लोग जुड़ पाए. अपनी टेक्नोलॉजी का इतना बड़ा दावा जदयू ने कर रही थी, लेकिन बीच में ही लाइव संबोधन का कनेक्शन हर जगह से टूट गया. मुख्यमंत्री जी के संबोधन में कहीं भी बिहार के असली मुद्दों की चर्चा नहीं की गई.
'सरकार हर मुद्दे पर फेल'