पटना: कोरोना संक्रमण के बीच जदयू के मंत्री श्रवण कुमार के बाद अब रालोसपा ने भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग उठाई है. रालोसपा ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुजारिश की है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना होगा. रालोसपा प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि बिहार को डबल इंजन की सरकार का फायदा नहीं मिल रहा. बिहार को जो सवा लाख करोड़ का पैकेज मिलना था वह नहीं मिला.
कोरोना संकट में RLSP ने की विशेष राज्य के दर्जे की मांग, विपक्ष करेगा सहयोग
अभिषेक झा ने कहा कि रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कमार को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें समाज के हर एक वर्ग, हर एक तबके के लोगों की आर्थिक हालत देखते हुए माइक्रो लेवल पर सुझाव दिया था.
विशेष राज्य के दर्जे की मांग उठाते हुए रालोसपा के मुख्य प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि करोना महामारी की वजह से पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है. बिहार में तो इसका और भी व्यापक असर होने जा रहा है. इस समय बिहार को उस पैकेज की बहुत जरूरत है. यह समय राजनीति करने का नहीं बल्कि बिहार को बचाने और विकास करने का है. इसके लिए सभी को राजनीति छोड़कर एक साथ काम करना होगा. रालोसपा भी इस कार्य में साथ देने को हर कदम पर तैयार है.
नीतीश कुमार से मांग
अभिषेक झा ने कहा कि नीतीश कुमार के मंत्री ने भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग की है. लेकिन सिर्फ कह देने से कुछ नहीं होता, इसके लिए नीतीश कुमार को कुछ करना होगा. अब समय आ गया है कि आप उचित स्टैंड लें और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएं. अभिषेक झा ने कहा कि रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कमार को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें समाज के हर एक वर्ग, हर एक तबके के लोगों की आर्थिक हालत देखते हुए माइक्रो लेवल पर सुझाव दिया था. ये सारे सुझाव मानकर नीतीश कुमार को केंद्र से अपना हक लेना चाहिये. अब समय आ गया है कि बिहार को उसका पूरा हक मिले. इस काम में पूरा विपक्ष और जनमानस नीतीश कुमार के साथ खड़ा रहेगा.