पटना: बिहार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 22 दिसंबर को होने वाला है. उससे पहले बिहार बीजेपी ने बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली है. पदाधिकारियों की सूची में अल्पसंख्यकों को तवज्जो न मिलने पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं.
अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं को जगह नहीं
चुनाव से पहले कुल 70,000 बूथ और 1080 मंडल अध्यक्षों का चयन किया जाएगा. अब तक 908 मंडल अध्यक्षों का चयन किया जा चुका है. जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय से सिर्फ बिहार शरीफ के सैयद अशरफ करीम को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा मंडल अध्यक्ष या जिला अध्यक्षों के नाम की सूची में अल्पसंख्यक समुदाय से एक भी नेता शामिल नहीं है.