पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवको रांची हाईकोर्ट से जमानत भले ही मिल गई हो, लेकिन उनकी रिहाई में अभी और देरी हो सकती है. लालू के वकील प्रभात कुमार ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि रांची हाईकोर्ट कोविड-19 की वजह से शनिवार तक बंद हैं. इसलिए फिलहाल बेल बॉन्ड नहीं भरा जा सकता है. अगर हाईकोर्ट में छुट्टी आगे बढ़ती है, तो बेल बॉन्ड भरने का समय भी और आगे बढ़ सकता है. ऐसे में लालू के जेल से बाहर आने में अभी और देरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें-लालू की रिहाई पर सैंड आर्टिस्ट अशोक ने बालू पर उकेरी राजद सुप्रीमो की कलाकृति
लालू की रिहाई में हो रही देरी
बता दें कि लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद जनवरी महीने में उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. फिलहाल उनका इलाज दिल्ली एम्स में ही चल रहा है. इस बीच 17 अप्रैल को रांची हाईकोर्ट ने लालू यादव को सशर्त जमानत दी थी, लेकिन जमानत के लिए जब तक बेल बॉन्ड नहीं भरा जाएगा, तब तक रिहाई संभव नहीं है. ऐसे में लालू के वकील को इस बात का इंतजार है कि कब कोर्ट खुलता है और कब लालू यादव का बेल बॉन्ड भरा जाएगा.
इन शर्तों पर हाईकोर्ट ने दी जमानत
- एक लाख का निजी मुचलका भरने का आदेश
- 10 लाख जुर्माना जमा करने का दिया है निर्देश
- 5-5 लाख के दो मुचलके भरने का दिया आदेश
- लालू प्रसाद को जमा करना होगा अपना पासपोर्ट
- बिना कोर्ट की अनुमति के नहीं जा सकेंगे विदेश
- अपना पता और मोबाइल नंबर भी नहीं बदल सकेंगे
23 दिसंबर, 2017 से जेल में हैं लालू यादव
चारा घाटोला मामले में दोषी पाए जाने के बाद 23 दिसंबर 2017 को लालू प्रसाद यादव को जेल भेजा गया था. जिसके बाद से अब तक वो लगातार जेल में ही हैं. हालांकि इस दौरान उनकी सेहत भी लगातार खराब रही. काफी समय तक वो रांची के रिम्स में भर्ती रहे. फिलहाल भी दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे है.
ये भी पढ़ें-बंद पड़े RJD कार्यालय में बढ़ी हलचल, कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा- आ रहे गरीबों के मसीहा