बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD ने शक्ति सिंह के पत्र को बताया फर्जी, कहा- राज्यसभा में हमारी ही बनती है 2 सीट

जगदानंद सिंह ने शक्ति सिंह गोहिल के नाम से जारी पत्र को फर्जी बताते हुए कहा कि विधानसभा में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है. ऐसे में विधायकों की संख्या के हिसाब से राज्यसभा में हमारी दो सीट बनती है.

RJD
RJD

By

Published : Mar 12, 2020, 10:54 AM IST

पटनाः आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने शक्ति सिंह गोहिल के नाम से जारी पत्र को फर्जी करार दिया है. पत्र में राज्यसभा की एक सीट पर कांग्रेस की दावेदारी की बात की गई थी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस समझदार लोगों की जमात है. उनकी ओर से ऐसी कोई चर्चा नहीं की गई है. किसी शरारती तत्व ने शक्ति सिंह गोहिल के नाम से पत्र जारी कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. उन्होंने कहा कि आरजेडी विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है. ऐसे में विधायकों की संख्या के हिसाब से राज्यसभा में हमारे दो सीट बनते हैं.

शक्ति सिंह गोहिल ने लिखा था पत्र
बता दें कि बिहार में राज्यसभा की सीट को लेकर कांग्रेस और राजद में तनातनी तेज हो गई थी. कांग्रेस को गठबंधन में राज्यसभा की एक सीट नहीं मिलती देख कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने पत्र लिखकर राजद को याद दिलाया है कि वह अपने वादे को पूरा करे. राजद को लिखे पत्र में गोहिल ने कहा है कि 'एक अच्छे आदमी का कर्तव्य होता है कि जान जाए लेकिन वचन न जाए. आशा है कि राजद अपने वादे को निभाएगा.'

गोहिल का पत्र सार्वजनिक होते ही महागठबंधन में घमासान की बात खुलकर सामने आ गई. दरअसल, राजद अपने दो प्रत्याशी देना चाहता था. जबकि कांग्रेस, अपने बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल या पार्टी नेता शत्रुघ्न सिन्हा के लिए एक सीट पर दावा कर रही थी. खास बात यह है कि इस बार राज्यसभा सीट पर फैसला लालू प्रसाद को करना था.

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का बयान

कांग्रेस को 1 सीट देने कि हुई थी बात
कांग्रेस के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के वक्त राजद ने कांग्रेस को नौ सीटों के अतिरिक्त राज्यसभा की भी एक सीट का आश्वासन दिया था. कांग्रेस के पास दो प्रमुख दावेदार थे. शक्ति सिंह गोहिल और शत्रुघ्न सिन्हा. इन्हीं दोनों को आगे कर कांग्रेस की कोशिश राजद से एक सीट लेने की थी.

RJD ने की नामों की घोषणा
बुधवार को आरजेडी की ओर से पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई. जगदानंद सिंह ने कहा कि पार्टी प्रेमचंद गुप्ता और एडी सिंह को राज्यसभा भेज रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details