पटनाः आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने शक्ति सिंह गोहिल के नाम से जारी पत्र को फर्जी करार दिया है. पत्र में राज्यसभा की एक सीट पर कांग्रेस की दावेदारी की बात की गई थी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस समझदार लोगों की जमात है. उनकी ओर से ऐसी कोई चर्चा नहीं की गई है. किसी शरारती तत्व ने शक्ति सिंह गोहिल के नाम से पत्र जारी कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. उन्होंने कहा कि आरजेडी विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है. ऐसे में विधायकों की संख्या के हिसाब से राज्यसभा में हमारे दो सीट बनते हैं.
शक्ति सिंह गोहिल ने लिखा था पत्र
बता दें कि बिहार में राज्यसभा की सीट को लेकर कांग्रेस और राजद में तनातनी तेज हो गई थी. कांग्रेस को गठबंधन में राज्यसभा की एक सीट नहीं मिलती देख कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने पत्र लिखकर राजद को याद दिलाया है कि वह अपने वादे को पूरा करे. राजद को लिखे पत्र में गोहिल ने कहा है कि 'एक अच्छे आदमी का कर्तव्य होता है कि जान जाए लेकिन वचन न जाए. आशा है कि राजद अपने वादे को निभाएगा.'