बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीटों पर महागठबंधन में सियासी बवाल! RJD ने कहा- हम हैं सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस को 58 सीट का ऑफर

बिहार में अब तक एनडीए और महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. महागठबंधन से जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा अलग हो गए. अब कांग्रेस भी ज्यादा सीटों की मांग कर रही है. ऐसा लगता है कि महागठबंधन में सीटों को लेकर सियासी वबाल तय है.

शिवचंद्र राम
शिवचंद्र राम

By

Published : Sep 29, 2020, 1:19 PM IST

पटना : महागठबंधन में सीटों को लेकर उठापटक जारी है. जीतन राम मांझी के बाद उपेंद्र कुशवाहा और अब कांग्रेस को लेकर कई तरह की बातें की जा रही है. कांग्रेस ज्यादा सीटों की मांग कर रही है. जिस पर आरजेडी के विधायक ने कहा कि कांग्रेस अगर 1 लोकसभा और 58 विधानसभा सीटों पर मानती है तो ठीक है. क्योंकि महागठबंधन में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आरजेडी के विधायक शिवचंद्र राम ने कहा कि महागठबंधन में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है. इसलिए हम जो कहेंगे उसे सबको मानना होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 1 लोकसभा और 58 विधानसभा का ऑफर दिया गया है. अब कांग्रेस को तय करना है. आगे क्या करना है. शिवचंद्र राम ने कहा कि महागठबंधन में सीपीआई, सीपीएम को भी मैनेज करना है. आरजेडी की तरफ से कांग्रेस को ऑफर दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सीटों पर बवाल तय है !
चुनाव की घोषणा हो गई है और अब तक ना तो एनडीए में सीटों पर बंटवारा हुआ है और ना ही महागठबंधन में बात बनी है. हालांकि दोनों गठबंधन के नेताओं का दावा है कि जल्द ही तस्वीरें साफ हो जाएगी. लेकिन महागठबंधन में जिस तरह से कांग्रेस सीटों को लेकर आंख दिखा रही है. उससे बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि सीटों का बंटवारा आसान नहीं है.

'एनडीए को हराना है लक्ष्य'
आरजेडी विधायक ने कहा कि महागठबंधन में शामिल सभी पार्टी नेताओं ने एनडीए को हराने की शपथ ली थी. लेकिन कुछ लोग महागठबंध छोड़कर चले गए. राज्य की जनता ऐसा लोगों को माफ नहीं करेगी. विधायक ने कहा कि जो लोग महागठबंधन से अलग हुए हैं. उन्हें सिर्फ सीट प्यारी है. जनता के मुद्दों से उनलोगों को कोई लेना-देना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details