पटना:राजधानी पटनामें नेताओं की होली भी रंगबिरंगी होती है. सबसे अलबेली होली बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (RJD MLA is missing Lalu Holi in Patna) लालू प्रसाद यादव की रही है. होली आते ही राजनीतिक गलियारों में लालू की कुर्ता फाड़ होली का चर्चा ना हो ऐसा हो नही सकता है. किडनी ट्रांसप्लांट के बार लालू प्रसाद यादव दिल्ली में स्वास्थ लाभ ले रहे हैं लेकिन पटना में आरजेडी विधायकों को आज भी लालू यादव कि उस होली की कमी खल रही है.
ये भी पढ़ें : Holi 2023: पालतू पशु के साथ तेज प्रताप यादव ने खेली होली, कृष्ण बनकर बजाई बांसुरी
लालू यादव के बिना होली अधूरी:बिहार में राजीनीतिक होली की जब बात करते हैं तो लालू की होली की चर्चा होने लगती है. गवई अंदाज में लालू यादव वर्षों तक हुड़दंग और कुर्ता फाड़ होली खेलते रहे. आम से लेकर खास सभी होली में शामिल होते और लुफ्त उठाते थे. लालू यादव के बिना होली हम लोगों के लिये अधूरी है. उनके होली की बात ही निराली है. वहीं राजद मंत्री अनिता देवी का कहना है लालू यादव की कमी काफी खलती है. हम लोग भी लालू जी की होली में दो-तीन बार शामिल हुए हैं. पूरी उम्मीद है कि स्वस्थ होकर पटना लौटेंगे.