बिहार

bihar

ETV Bharat / state

टिकट बंटवारे पर बोले भाई वीरेंद्र- लालू यादव जो चाहेंगे वही होगा

भाई वीरेंद्र ने कहा कि पार्टी अनुशासन से चलती है और पार्टी ने लालू यादव को टिकट देने के लिए अधिकृत किया है. जो लालू जी चाहेंगे वही होगा.

भाई वीरेंद्र

By

Published : Mar 28, 2019, 10:14 PM IST

रांची/पटना: मनेर विधायक और आरजेडी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र गुरुवार को रांची दौरे पर थे. पटना रवाना होने से पहले रांची रेलवे स्टेशन पर उन्होंने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि यहां आने के बाद लालू जी से मुलाकात करने की चाह तो जरूर थी, लेकिन कानूनी नियमों के कारण सिर्फ उनसे फोन पर ही बात हो पाई.

सीट बंटवारे को लेकर तेज प्रताप की नाराजगी पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि राजद में किसी तरह की लड़ाई नहीं है, सब ठीक है. विरोधी दल इस तरह का भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग सामाजिक न्याय की धारा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. हमारे नेता लालू प्रसाद यादव एक विचार हैं और विचार को मानने वाले इस देश में करोड़ों लोग हैं. इसलिए राजद में किसी तरह की लड़ाई नहीं है, पार्टी में ऑल इज वेल है.

'लालू यादव जो चाहेंगे वही होगा'
भाई वीरेंद्र ने कहा कि पार्टी अनुशासन से चलती है और पार्टी ने लालू यादव को टिकट देने के लिए अधिकृत किया है. जो लालू जी चाहेंगे वही होगा, क्योंकि बिहार संसदीय बोर्ड और केंद्र संसदीय बोर्ड ने उन्हें यह अधिकार सौंपा है और टिकट बंटवारे पर किसी तरह की कोई नाराजगी किसी को नहीं है.

भाई वीरेंद्र, विधायक, आरजेडी

पार्टी मौका देगी तो चुनाव लड़ूंगा- भाई वीरेंद्र
पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की उम्मीद के सवाल पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि पार्टी जो भी फैसला लेगी, हम उसका सम्मान करेंगे. हालांकि मेरी तरफ से चुनाव लड़ने की कोई उम्मीदवारी का दावा नहीं किया गया है. अगर मीसा भारती वहां से चुनाव लड़ना चाहेंगी तो हम पार्टी का समर्थन करते हुए अपने प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन्हें मौका देगी तो वो उम्मीद पर खड़ा जरूर उतरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details