बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चमकी बुखार और गिरती कानून-व्यवस्था पर राजद कार्यकर्ताओं का महाधरना, बोली- जवाब दे सरकार

राजद कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राज्य के अस्पतालों में आधारभूत संरचना, नर्स से लेकर डाक्टरों की कमी है. एक बेड पर चार-चार बच्चों का इलाज किया जा रहा है.

महाधरना

By

Published : Jun 24, 2019, 4:03 PM IST

पटना/छपरा: प्रदेश में चमकी बुखार से बच्चों की हो रही मौत और कानून-व्यवस्था समेत कई अन्य मुद्दों पर राजद कार्यकर्ताओं ने महाधरना का आयोजन किया है. प्रदेश के सभी जिलों में राजद नेता और कार्यकर्ता धरना पर बैठे हैं. बिहार सरकार की गिरती विधि व्यवस्था से नाराज राजद कार्यकर्ताओं ने यह महाधरना दिया है.

प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे

वहीं, पटना में इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी भी कार्यकर्ताओं के साथ धरना पर बैठे. इस मौके पर रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि राज्य की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. सरकार इस पर कोई जवाब नहीं दे रही है. चमकी बुखार पर अभी तक नियंत्रण नहीं हो पाया गया. साथ ही पूरे राज्य में 18 जिलों में पेयजल की गंभीर समस्या है. लेकिन राज्य सरकार इन सभी मुद्दों पर मौन है.

राजद कर्यकर्ताओं का महाधरना

छपरा में भी दिया महाधरना
दूसरी ओर छपरा के नगर पालिका चौक पर भी एक दिवसीय धरना दिया गया. जिसमें पूरे जिले से सैकडों की संख्या में आये राजद कार्यकर्ता शामिल हुए. उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जहां एक तरफ बच्चों की मौत हो रही है, वहीं दूसरी ओर बिहार की स्वाथ्य व्यव्स्था पूरी तरह से चरमरा गयी है.

राजद कर्यकर्ताओं का महाधरना

स्वास्थ्य के साथ जल संकट
राजद कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राज्य के अस्पतालों में आधारभूत संरचना, नर्स से लेकर डाक्टरों की कमी है. एक बेड पर चार-चार बच्चों का इलाज किया जा रहा है. वहीं जिले में पानी की समस्या पर भी स्थानीय विधायक ने कहा की छपरा जिले में पानी की समस्या दिन पर दिन विकराल रूप धारण कर रही है. इसको लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही हो.

सरकार को किया आगाह
इन सभी समस्याओं पर छपरा मरहौरा के विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि अगर राज्य सरकार जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं करती है. तो राजद के सभी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ सडकों पर उतरने पर मजबूर हो जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details