बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रस्ताव पारित : 2020 में तेजस्वी के नेतृत्व में RJD लड़ेगी विधानसभा चुनाव

बिहार में आरजेडी को मिली कड़ी शिकस्त के बाद से पार्टी की ओर से राबड़ी आवास पर बैठक की जा रही है. जिसमें राजद के कई बड़े नेता शामिल हुए हैं.

बैठक में मौजूद नेता.

By

Published : May 29, 2019, 5:07 PM IST

Updated : May 29, 2019, 6:03 PM IST

पटना: बिहार में महागठबंधन को मिली हार के बाद राजद लगातार बैठक कर रही है. 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर राजद विधानमंडल की बैठक खत्म हो गयी है. राबड़ी देवी के नेतृत्व में यह बैठक हुई. आज की इस बैठक में भी तेज प्रताप यादव नहीं पहुंचे.

बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में तेजस्वी यादव के साथ-साथ राजद के ज्यादातर विधायक और विधान पार्षद शामिल रहे. जिसमें रामचंद्र पूर्वे, भाई विरेन्द्र, आलोक मेहता प्रमुख हैं. इस बैठक में लोकसभा चुनाव में आरजेडी को मिली बड़ी शिकस्त पर मंथन किया गया. बाहर निकलकर रामचंद्र पूर्वे ने बैठक में हुई बात को रखी.

संवाददाता अमित वर्मा और कृष्णनंदन की रिपोर्ट.

बैठक में क्या-क्या हुआ?

  • राजद विधानमंडल दल की बैठक खत्म
  • बैठक में तेजस्वी के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव हुआ पारित
  • पार्टी विधायकों ने तेजस्वी के नेतृत्व में दिखाई अपनी आस्था
  • राबड़ी देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • सभी विधायकों को राबड़ी देवी ने 2 जून को इफ्तार पार्टी का दिया निमंत्रण
  • राबड़ी आवास में आयोजित होगी इफ्तार पार्टी
    बैठक में मौजूद विधायक और विधान पार्षद.

हार पर मंथन- RJD प्रवक्ता
इस मौके पर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा था कि एनडीए की इस जीत को वे षडयंत्र जीत मानते हैं. उन्होंने कहा था कि जिन कमी के कारण हार मिली है, उसपर मंथन किया जाएगा. शक्ति यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी जीत से अतिउत्साहित है, आरजेडी इस हार से सीख लेगी.

महागठबंधन की भी हुई थी बैठक
बता दें कि इससे पहले महागठबंधन की तरफ से एक बैठक की गई थी. जिसमें महागठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहे. हालांकि कांग्रेस की ओर से कोई भी शामिल नहीं हुआ था. कल राजद के संसदीय दल की बैठक हुई थी. इस बैठक में तेज प्रताप यादव नहीं पहुंचे थे. हालांकि उन्होंने पत्र लिखखर अपनी बात रख दी थी.

Last Updated : May 29, 2019, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details