पटना: पूर्व मंत्री सह राजद नेता शिवचंद्र राम ने सीएम नीतीश की जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर शुरू होने वाली यात्रा पर तंज कसा है. शिवचंद्र राम ने कहा कि सीएम नीतीश ने आज तक बिहार में जितनी भी यात्राएं की हैं, उससे आम लोगों को कोई फायदा नहीं पहुंचा है. वो सिर्फ दिखावे के लिए लोगों की समस्याएं सुनते हैं, उन्हें कभी दूर नहीं करते हैं.
मंगलवार से बिहार यात्रा के लिए सीएम नीतीश कुमार निकलने वाले हैं. वो जल जीवन हरियाली मिशन के तहत वेस्ट चंपारण से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसको लेकर राजद नेता शिवचंद्र राम ने कहा कि सीएम नीतीश दिखावे के लिए यात्रा करते हैं. इस बार भी वो दिखावे के लिए यात्रा पर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस योजना की बात करते हैं. वो कभी भी इस जमीन पर नहीं उतरती है. पर्यावरण बचाने की जिस मुहिम को उन्होंने छेड़ा है, उससे पहले वो जवाब दें कि बिहार में लोगों को शुद्ध पानी देने में सरकार क्यों असक्षम साबित हो रही है.