पटना: राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में अपराध आउट ऑफ कंट्रोल है. वर्तमान सरकार से अपराध रुकने वाला नहीं है, क्योंकि जनता का सरकार पर से विश्वास पूरी तरह से खत्म हो गया है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि हमारे नेता शुरू से कहते चले आ रहे हैं कि नीतीश कुमार थक गए हैं. निश्चित तौर पर वह चीज अब दिख रहा है.
RJD नेता शक्ति सिंह ने कहा- अनुकंपा पर मुख्यमंत्री बने नीतीश, नहीं संभल रही कानून व्यवस्था
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है. सरकार से अब कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है. एनसीआरबी की रिपोर्ट भी इसी ओर इशारा कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक 15 जिलों में अपराधियों का बोलबाला है.
'प्रदेश में अपराधी कर रहे तांडव'
एक तरफ जहां मुख्यमंत्री अपराध को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते रहते हैं. वहीं, दूसरी तरफ उसी दिन पटना की मुख्य सड़क पर हत्या हो जाती है. निश्चित तौर पर इससे साफ है कि वर्तमान सरकार से अब अपराध रुकने वाला नहीं है. जनता देख रही है कि किस तरह बिहार में अपराधी तांडव कर रहे हैं.
'15 जिलों में लगातार बढ़ रहे अपराध'
शक्ति सिंह यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अनुकंपा पर बने हुए मुख्यमंत्री है. बिहार की जनता जानती है कि किस तरह से वह मुख्यमंत्री बने हुए हैं. निश्चित तौर पर दावे तो वो जरूर करते हैं कि बिहार में अपराध नियंत्रित होगा, लेकिन एनसीआरबी की रिपोर्ट से साफ है कि बिहार के 15 जिलों में अपराध रोजाना बढ़ते चले जा रहे हैं. प्रशासन अपराधियों को पकड़ नहीं पा रही है. ये सरकार सिर्फ दिखावे के लिए दावा करती है.