आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी पटना:राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (RLJD leader Upendra Kushwaha) बहुत जल्द एनडीए में शामिल होंगे. इसकी चर्चा जोरों पर है और इसकी तैयारी भी की जा रही है. बीजेपी के बड़े नेताओं से उनकी बात भी हुई है. इसको लेकर अब बिहार में सियासी बयानबाजी भी हो रही है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, जिस बीजेपी ने उन्हें धोखा दिया था. आज उसी के साथ वो जा रहे हैं.
"जिस बीजेपी ने उन्हें धोखा दिया था, आज उसी के साथ वो जा रहे हैं. वैसे हमलोग ये बात पहले से समझ रहे थे कि वो एनडीए में जाने को बेचैन थे. यही कारण रहा था कि वो गलत बयानबाजी कर जदयू से अलग होकर पार्टी का निर्माण किए थे. वैसे इससे उनको कोई फायदा नहीं होनेवाला है."- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी
बीजेपी को नहीं होगा कोई फायदा: मृत्युंजय तिवारी ने कहा की एनडीए गठबंधन उपेंद्र कुशवाहा को साथ लाकर बिहार का कुछ नहीं कर सकता है. बिहार की जनता महागठबंधन के साथ है. भानुमति का पिटारा भरने से बीजेपी को कोई फायदा नहीं होनेवाला है. बिहार की जनता उनके बातों को समझ गई है और वो किसी के साथ गठबंधन कर लें, उससे कोई फायदा होनेवाला नहीं है.
"उपेंद्र कुशवाहा जब हमलोग के साथ थे, तब बीजेपी को लेकर क्या-क्या कहते थे. लेकिन आज क्या हुआ कि उनके बोल बदल गए हैं और एनडीए में जा रहे हैं. उससे बिहार के राजनीति में कोई फर्क नहीं पड़ता है. बिहार में जो लोकसभा चुनाव होगा. इस बार 40 में 40 सीट महागठबंधन की झोली में जाएगा. राज्य की जनता महागठबंधन के साथ है."- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी