पटना(बिहटा): LAC पर तैनात बिहार रेजीमेंट के जवान सुनील कुमार के शहीद होने की खबर सुनकर उनके पैतृक गांव में मातमी सन्नाटा पसर हुआ है. वहीं, गुरूवार को सुबह शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा. इस बीच राजद के पटना जिलाध्यक्ष देव मुनि यादव पार्टी के कई नेताओं के साथ परिवार से मिलने उनके गांव तारानगर पहुंचे. जहां उन्होंने जवान के परिवार वालों को सांत्वना दी.
शहादत की खबर मिलते ही क्षेत्र के पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक सिद्धार्थ सिंह भी शहीद परिवार से मिलने उनके गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने की बात कही. इससे पहले जवान का पार्थिव शरीर बुधवार को शाम पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा. जहां बिहार के तमाम नेता और मंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
परिवार वालों के साथ राजद जिलाध्यक्ष देव मुनि यादव व अन्य '20 जवानों के शहीद होने से काफी दुखी हूं'
राजद के पटना जिलाअध्यक्ष देव मुनि यादव ने कहा कि देश के 20 जवान शहीद होने के बाद काफी दुखी हूं. हमारे जिला बिहटा के तारानगर के रहने वाले सुनील कुमार भी इस झड़प में शहीद हुए हैं. लेकिन गर्व भी महसूस कर रहा हूं. दूसरी ओर भारत सरकार से मांग भी करता हूं कि इस शहादत का बदला कठोर कार्रवाई करते हुए ले.
ये भी पढ़ेंः'चीन ने पीठ में छुरा घोंपा, जवानों की शहादत नहीं भूलेगा हिंदुस्तान'
राज्य और भारत सरकार से मदद की मांग
देव मुनि यादव ने कहा कि शहीद परिवार के लिए एक नौकरी के साथ-साथ जो भी सहायता हो तुरंत राज्य और भारत सरकार करे. वहीं उन्होंने केंद्र के मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब मोदी सरकार सत्ता में आई थी तो 56 इंच का सीना की बात करती थी. लेकिन आज वह सीना कहां गया. इतने जवान शहीद हो गए. लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई बड़ी कार्रवाई नहीं दिख रही.
परिवार से मुलाकात करते विधायक सिद्धार्थ सिंह गुरूवार को गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर
बता दें कि देश की रक्षा करने में LAC पर तैनात पटना जिले के बिहटा प्रखण्ड के तारानगर के रहने वाले सुनील कुमार चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हो गए. गांव वाले इस शहादत पर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. साथ ही भारत की सरकार से चीन और उनके सैनिकों पर जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि शाम को ही पटना एयरपोर्ट पर शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंच गया था. लेकिन देर रात होने की वजह से गुरूवार को सुबह पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा.