बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भूमि पूजन को लेकर सियासत हुई तेज, RJD ने कहा- BJP को चुनाव के समय याद आते हैं 'प्रभु राम'

राजद के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने भूमि पूजन कार्यक्रम के टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि ' जब कभी भी देश में चुनाव होते हैं, बीजेपी को ठीक उसी समय भगवान राम याद आते हैं. भाजपा राम का नाम लेकर 'हिंदू मुसलमान' की राजनीति कर देश की जनता को बांटना चाहती है.

राजद के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र
राजद के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र

By

Published : Aug 6, 2020, 6:06 PM IST

पटना: बीते 5 अगस्त को यूपी के अयोध्या में पीएम मोदी के हाथों मंदिर निर्माण लिए भूमि पूजन का आयोजन संपन्न हो चुका है. लेकिन इसको लेकर बिहार में राजनीति शुरू हो चुकी है. जहां बीजेपी केंद्र सरकार के इस कदम को ऐतिहासिक बता रही है. वहीं, विपक्ष सरकार सरकार के भूमि पूजन कार्यक्रम की टाइमिंग पर अब भी सिलसिलेवार तरीके से हमला बोल रही है.

भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर राजद ने बिहार बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है और पीएम राम मंदिर का शिलान्यास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम भगवान राम के विरोधी नहीं है, राम पर सबका अधिकार है. लेकिन इस समय पीएम को मंदिर से कहीं ज्यादा देश को अस्पताल और कोरोना से बचाव को लेकर कदम उठाने चाहिए थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'चुनाव के समय राम का नाम लेती है बीजेपी'
राजद के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने भूमि पूजन कार्यक्रम के टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'जब कभी भी देश में चुनाव होते है, चाहे वह राज्य के चुनाव हो या फिर केंद्र के बीजेपी को ठीक उसी समय भगवान राम याद आते हैं. भाजपा राम का नाम लेकर 'हिंदू-मुसलमान' की राजनीति कर देश की जनता को बांटना चाहती है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व कोरोना से जंग लड़ रहा है. भारत पूरे विश्व में पहला ऐसा देश बनने जा रहा है. जहां संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक होने को है. इस समय केंद्र सरकार को कोरोना के हालात और राहत बचाव को लेकर सोचना चाहिए था. लेकिन बिहार में एनडीए गठबंधन केवल बयानबाजी कर रही है. इसके अलावे उनके पास कोई काम ही नहीं है.

प्रधानमंत्री मोदी, (फाइल फोटो)

'प्रधानमंत्री मोदी कर रहे वोट की राजनीति'
राजद नेता ने आगे कहा कि भारत में कोरोना कहर के कारण आम जनता के साथ-साथ कई चिकित्सकों की भी मौत हो चुकी है. कई बड़े-बड़े राजनेताओं की भी मौत हो चुकी है. लेकिन इस समय प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ वोट की राजनीति कर रहे हैं. पूरा देश कोरोना से राहत चाहता है. लेकिन भारत में कोरोना से बचाव को लेकर कोई तैयारी नहीं की जा रही है. यहां एनडीए और बीजेपी के नेता केवल अनर्गल बयानबाजी करने में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details